पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आज कैम्प कार्यालय पर प्राइमरी शिक्षकों को नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में अधिक से अधिक, प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयारी पुस्तक वितरित किया।
* उन्होंन कहा कि इस पुस्तक के द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों की अच्छी जानकारी हो सकेगी और वे आगे की परीक्षाओं में बेहतर तरीके से तैयारी करने में सक्षम हो सकेंगे।
* शिक्षकों से कहा कि सभी बच्चों का फार्म भरवायें और इस पुस्तक से तैयारी करायें ताकि अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके।
* बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राइमरी शिक्षकों व बच्चों को नवोदय विद्यालय का भ्रमण करायें ताकि उन्हें वहां की शिक्षा पद्धति की जानकारी हो और बच्चों में प्रतियोगिता की भावना पैदा हो।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी खण्ड शिक्षाधिकारी व स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal