*
*इंडियन शायनिंक स्टार ब्यूटी कॉन्टेस्ट में बनी मिस क्वीन और फर्स्ट रनरअप*
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।देश मे कोरोना काल के चलते मैत्री पीस फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक ऑनलाइन व्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वाराणसी की प्रगति गुप्ता ने मिस क्वीन इंडियन शायनिंक स्टार और फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता। फाउंडेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. आशीष मालवीय ने बताया कि देश भर से अलग अलग राज्यों से इस कॉन्टेस्ट के लिए प्रविष्टियां आयी थीं। और इस कॉन्टेस्ट में सभी राउंड ऑनलाइन किये गए। जिसमें सभी ने अपने घर से ही यह कॉन्टेस्ट पार्टिसिपेट किया। जिसमें वाराणसी की बेटी प्रगति गुप्ता ने काफी अच्छी परफॉर्मेन्स दे कर मिस क्वीन इंडियन शायनिंक स्टार एवं फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता। सोमवार को फेसबुक लाइव वीडियो के माध्यम से इस नेशनल लेवल के कॉन्टेस्ट के विजेताओं के नाम अनाउन्स किये गए। साथ ही विजेताओं को शानदार क्राउन, ट्रॉफी, मैडल आदि पुरुष्कार कोरियर के माध्यम से भेजे जाएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal