समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|समाजवादी पार्टी के किसान यात्रा के छठवें दिन दुद्धी विधानसभा के भीसूर ग्राम में आयोजित किसान यात्रा आंदोलन जारी रहाl यह किसान यात्रा भीसूर से शुरुआत कर कोरची, गोहड़ा ,सिंदूरी से होते हुए भीसूर चौराहे पर समाप्त हुई जिसका नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने किया l उन्होंने इस किसान यात्रा द्वारा अन्य किसानों को जागरूक किया तथा भाजपा की किसान विरोधी नीति के बारे में भी बताया उन्होंने किसानों से बोला कि भाजपा किसान के लिए मन के खिलाफ बिल पारित कर उन्हें खाई में डालने की कार्य किया है l इस किसान यात्रा में हरिहर यादव ,दीपक जौहरी ,मोहम्मद जलालुद्दीन ,परमेश्वर यादव, बर्फी लाल, मुर्तुजा अली ,सादिक हुसैन, रामसेवक, रामखेलावन खरवार, राम चरण गौड़, शिव प्रसाद गौड़ ,जमुना भाई के साथ ही साथ ग्राम के कई किसानगण व ग्रामवासी उपस्थित रहेl
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal