गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी चकरिया व्दितिय रविवार दिन दो बजे के लगभग सम्पर्क मार्ग पर मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पलटने से दो व्यक्ति घायल हो गए जिसमें से एक को गम्भीर चोट आई है।
प़ाप्त समाचार के अनुसार बनारसी भारती 65वर्ष निवासी मारकुंडी चकरिया और देवा यादव 25 वर्ष निवासी मारकुंडी दोनों मारकुंडी से चकरिया जा रहे थे कि इसी बीच मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक को अन्दुरी दुसरे बनारसी भारती को गम्भीर चोट आई है। जिसका परिजनों ने घर पर ही प़ाथमिक उपचार कर रहे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal