समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| बघाडू वन रेंज के पाइकडेवा में वन भूमि पर अवैध कब्जे की शासन में शिकायत पर कल वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर अवैध कब्जे पक्के निर्माण को ढ़हवा रही थी कि इतने में आक्रोशित अवैध कब्जे धारियों ने खार खाकर शिकायकर्ता अयोध्या यादव के चचेरे भाई श्याम किशोर यादव 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामअवतार को पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीट दिया ,घायल श्यामकिशोर को लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी| जहां चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह ने भर्ती कर उपचार चालू कर दिया , चिकित्सक ने बताया कि पीड़ित के सिर ,पैर व हाथ की उंगली पर चोट हुई है ,बताया कि जैसे डंडे से कई प्रहार किया गया है| उधर पुलिस ने पीड़ित श्याम किशोर यादव निवासी बघाडू के तहरीर पर उनके पट्टीदारों
जगत मुरारी यादव पुत्र धनुरधारी ,राजेश ,बनारसी , ब्रह्मदेव तीनों पुत्रगण पलटन निवासी बघाडू के खिलाफ 323 ,504,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal