*- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन*
*- निर्माण कार्यो का लिया जायजा, भव्यता और उपयोगिता पर की चर्चा
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सोमवार की शाम जलमार्ग से ललिता घाट पहुंचे। जहां से वे निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए बाबा दरबार गए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने विधि विधान से बाबा का पूजन अर्चन किया। मंदिर के अर्चक श्री टेक नारायण, डॉ श्रीदेव, पं नीरज पांडे और पं ओम प्रकाश के आचार्यत्व में प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन अर्चन और आरती किया। पूजन अर्चन के पश्चात प्रधानमंत्री चुनार के लाल गुलाबी पत्थरों से बन रहे प्रदक्षिणा मार्ग के बीच से होते हुए मंदिर चौक बिल्डिंग पहुंचे। जहां पर उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण की अद्यतन स्थिति पर तैयार एक प्रेजेंटेशन देखा। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की स्थिति, उसकी गुणवत्ता, उसकी भव्यता और उसकी उपयोगिता को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम बाबा की कृपा से ही साकार हो रहा है। इस कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीतल से निर्मित एक शंख और अंगवस्त्रम भेंट किया। इस कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री कॉरिडोर के विभिन्न बिल्डिंग के निर्माण को देखते हुए वह पुनः ललिता घाट पहुंचे जहां से जलयान पर सवार होकर देव दीपावली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। मंडल आयुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने चल रहे निर्माण कार्य की काफी सराहना की उन्होंने इसकी भव्यता पर विशेष बल दिया। मुख्य कार्यपालक श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए ललिता घाट से लेकर मंदिर के गर्भगृह तक पूरे परिसर को भव्य रुप से सजाया गया था। लाइटिंग मैंटिंग के अलावा प्रधानमंत्री को इस परिसर में एक अलग अनुभव प्रतीत हो इसका पूरा ख्याल रखा गया था । मंदिर के विशेष कार्याधिकारी उमेश सिंह ने बताया कि पूजा पाठ से लेकर जिस मार्ग से प्रधानमंत्री को निकलना था उस मार्ग को स्वागत के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था। घाट पर प्रधानमंत्री का स्वागत महाकाल डमरू ग्रुप द्वारा डमरु बजा कर किया गया। डमरु दल द्वारा लगाए जा रहे हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा परिसर शिव में हो गया था। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक श्री निखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।