
सोनभद्र। वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र से एमएलसी के चुनाव में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिकृत प्रत्याशी अरविन्द सिंह पटेल को जीतने के लिये बुद्धिजीवी वर्ग ने झोंकी ताकत।बताते चले कि सोनभद्र जनपद में जनसम्पर्क अभियान के दौरान शिक्षकों, केंद्र व राज्य कर्मचारियों, साहित्यकारों पत्रकारों और व्यापारियों से आगामी 1 दिसंबर को स्नातक चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन अधिकाधिक मतदान करने की जिज्ञासा पैदा करने का कार्य इन दिनों अरविन्द सिंह पटेल के समर्थकों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
जनपद के दक्षिणांचल स्थित औद्योगिक संस्थानों, तीनों तहसीलों में संचालित कचहरियों और तमाम शिक्षण संस्थानों में बीते 2 दिनों से अरविन्द सिंह पटेल के सैकड़ो समर्थक समेत तमाम बुद्धिजीवियों द्वारा प्रथम वरीयता का मत देने का अनुरोध किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal