सोनभद्र। वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र से एमएलसीके चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में सोनांचल से खड़े अनिल कुमार मिश्र के समर्थन में अधिवक्ताओं, शिक्षकों, केंद्र व राज्य कर्मचारियों, साहित्यकारों पत्रकारों और व्यापारियों से आगामी 1 दिसंबर को स्नातक चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन अधिकाधिक मतदान करने की जिज्ञासा पैदा करने का कार्य इन दिनों श्री मिश्र के समर्थकों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
जनपद के दक्षिणांचल स्थित औद्योगिक संस्थानों, तीनों तहसीलों में संचालित कचहरियों और तमाम शिक्षण संस्थानों में बीते 3 दिनों से अनिल कुमार मिश्र के समर्थक चंद्रमणि शुक्ल, राकेश शरण मिश्र, मिथिलेश कुमार सिंह, आशीष मिश्रा, महेश पांडे,दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमापति पांडेय, अधिवक्ता राजेश देव पांडे, जितेंद्र श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, अभिषेक शर्मा, जगदीश तिवारी,संतोष कुमार राय, महेश पांडेय,रमाशंकर मिश्र, अधिवक्ता प्रदीप धर, अधिवक्ता जगदीश्वर जायसवाल, अधिवक्ता कामेश्वर चौरसिया अधिवक्ता टंडन जी,समेत तमाम बुद्धिजीवियों द्वारा प्रथम वरीयता का मत देने का अनुरोध किया गया।