एनसीएल के 36वें स्थापना दिवस पर हो रहा कई कार्यक्रमों का आयोजन

*कोल इंडिया,चेयरमैन ने एनसीएल को दी प्रबंधन विकास संस्थान(एमडीआई) की सौग़ात*

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रमोद अग्रवाल ने एनसीएल के 36वें स्थापना दिवस पर सभी एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों को शुभकामनायें दीं | श्री अग्रवाल कंपनी के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीएल दौरे पर हैं ।

शनिवार को आगमन के उपरांत अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, कोल इंडिया प्रमोद अग्रवाल ने सर्वप्रथम एनसीएल मुख्यालय, सिंगरौली में नवनिर्मित “शहीद स्मारक स्थल”पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए | इस अवसर पर श्री अग्रवाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया | सीएमडी एनसीएल, कार्यकारी निदेशक मण्डल एवं अन्य एनसीएल पदाधिकारी इस दौरान मौजूद थे ।

अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी), कोल इंडिया श्री प्रमोद अग्रवाल ने एनसीएल आला अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की तथा उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण , परिवहन एवं कंपनी में लागू नए तकनीकी बदलावों का जायजा लिया एवं उम्मीद जताई कि एनसीएल सभी मानकों पर खरा उतरते हुए लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करेगी |

*प्रबंधन विकास संस्थान(एमडीआई) का हुआ उद्घाटन*
अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, कोल इंडिया ने एनसीएल के मुख्यालय में नवनिर्मित प्रबंधन विकास संस्थान(एमडीआई) भवन का उद्घाटन किया | यहाँ पर देश के शीर्षस्थ संस्थानों के सहयोग से एनसीएल अधिकारियों को प्रबंधन के गुर सिखाए जाएँगे | इस सुसज्जित प्रबंधकीय संस्थान में दो सौ से अधिक व्यक्तियों को एक साथ प्रशिक्षण के लिए बहूद्देशीय हॉल के साथ प्रथम तल पर पाँच सुसज्जित कमरे भी हैं |

श्री अग्रवाल ने सीईटीआई स्थित सिमुलेटर कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा अलग अलग सिमुलेटर का प्रयोग एवं इससे दिये जाने वाले आभासी प्रशिक्षण की कार्यप्रणाली को समझा |

इसके पूर्व शनिवार को सुबह एनसीएल के सीएमडी श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया | स्थापना दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री सिन्हा ने कहा कि आज का दिन एनसीएल कर्मियों के लिये एक विशेष दिन है तथा हमें गर्व है कि लगभग 11 मिलियन टन कोयला उत्पादन से शुरू कर कंपनी ने कुछ ही दशकों में 900% की छलांग के साथ वर्ष 2019-20 में 108.05 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है | श्री सिन्हा ने विश्वास जताया कि एनसीएल वर्ष 2020-21 में 113.25 मिलियन टन से भी अधिक उत्पादन करेगी | साथ ही, उन्होंने कंपनी की श्रमशक्ति एवं कल्याण सुविधाओं को बढ़ाने और स्थानीय लोगों के समग्र विकास के प्रति एनसीएल प्रबंधन कि प्रतिबद्धता भी दोहराई |

ध्वजारोहण के दौरान एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेन्दु कुमार, निदेशक(तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त) श्री आर एन दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना & योजना) श्री एस॰एस॰ सिन्हा, जेसीसी सदस्य श्री मुन्नीलाल यादव – बीएमएस , श्री अशोक दुबे- सीएमएस एवं सीएमओएआई से महासचिव श्री सर्वेश सिंह, कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा तथा उपाध्यक्षा श्रीमती डॉ सुनीता कुमारी, श्रीमती सुचन्द्रा सिन्हा, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

गौरतलब है कि एनसीएल स्थापना दिवस का केंद्रीय कार्यक्रम सायंकाल में सीमित संख्या के साथ अधिकारी क्लब एनसीएल मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा |

Translate »