पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
शुक्रवार की देर शाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शुक्रवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा का दर्शन पूजन किया और कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए अपने गंतव्य को रवाना हो गए। मुख्यमंत्री करीब 4.30 बजे ललिता घाट पहुंचे जहां से वह मणिकर्णिका घाट के समीप बने रैंप से होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में चल रहे भवनों के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर के गर्भगृह में गए जहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा का पूजन अर्चन किया। चुनार के लाल बलुआ पत्थर से हो रहे निर्माण कार्य को उन्होंने देखा। प्रदक्षिणा मार्ग का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुनः कॉरिडोर मार्ग से होते हुए रवाना हो गए। इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्री अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव श्री नवनीत सहगल, मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित है।