समर जायसवाल-

आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी, व विंढमगंज की मतदाता संमेलन दुद्धी के बार सभागार में आयोजित किया गया !जिसमे मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेश्वर देव,व विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश दुबे,जिलामहामंत्री जीतसिंह खरवार,का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओ को प्राप्त हुआ,इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्नातक निर्वाचन के अधिकृत प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के समर्थन में मतदान कर के उन्हें विजयी बनाने का काम करे आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर राज्यो में अपनी सरकार बना रही है

जिसका बस एक ही कारण है की भाजपा सदैव राष्ट्रवाद के साथ खड़ी रही है और अपने देश के विकास के लिये सदैव खड़ी रहती है तथा देश के युवावों को साथ लेकर नए भारत के निर्माण में अपनी योगदान दे रही है इस लिये आप सभी मतदाता बन्धुवों से निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी के स्नातक चुनाव के प्रत्यासी केदारनाथ सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये!कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने की व मंच संचालन का कार्य जिलाकार्य समिति सदस्य मनोज मिश्रा के द्वारा किया गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरज देव प्रसाद,पूर्व जिलामहामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी,सेवानिवृत्त जिलाजज राजन चौधरी,बार एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव,स्नातक चुनाव प्रभारी दिलीप पांडे,मण्डल उपाध्यक्ष सुभेष मोर्या,राहुल अग्रहरी,दीपक गुप्ता,अजय गुप्ता,DCF डारेक्टर संजू तिवारी,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,प्रेमनारायण मोनू सिंह,संजय गुप्ता,भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा,पीयूष एडवोकेट,भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष डॉ०सुनील,आईटी सह संयोजक कौशलेंद्र प्रताप,संगम गुप्ता,अनुरोध भोजवाल, मण्डल कोषाध्यक्ष अरुण साहनी,बूथ प्रभारी कुंदन कुमार,महिला मोर्चा कलावती देवी,दुर्गावती देवी,सेक्टर प्रभारी जयप्रकाश तिवारी,छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव मोर्या,महामंत्री रजत जायसवाल,सेक्टर संयोजक राजीव कुमार,राजेश कुशवाहा,अखिलेश कुमार,सुनील गुप्ता,पांचू पटेल,ग्राम प्रधान रामफल यादव,बूथ अध्यक्ष त्रिभुवन यादव,प्रभाकर प्रजापति,अमित सोनी, सहित मतदाता बन्धु एवं भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal