*बीजीआर कम्पनी के मैनेजर ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

अनपरा, सोनभद्र- बीना चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीना एनसीएल में कार्यरत आउट सोर्सिंग कम्पनी बीजीआर के मैनेजर कार्तिक सिंह ने पत्रकार विक्रम सिंह सोढ़ी निवासी औड़ी अनपरा को अचानक रात्रि तकरीबन 1 से 2 बजे कॉल कर खुद का आतंकवादी,नक्सलियों से सम्बन्ध बताते और खुद को माफिया का हवाला देते हुए गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकियां दे डाली ।
सुबह मामले की मिली जानकरी के बाद उर्जान्चल के अन्य पत्रकार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय कोतवाली अनपरा के प्रभार सम्भाल रहे *सीनियर एसआई सर्वानन्द सिंह यादव* को लिखित रूप से मामले से अवगत कराया गया साथ ही वही मौके पर मौजूद पिपरी सीओ विजय शंकर मिश्रा ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
वही मौके पर दीपक सिंह जे0पी सिंह ,गोविंद मिश्रा नौशाद अंसारी ,वली अहमद सिद्दिक़ी ,अशोक गोयल ,गजेंद्र गुप्ता ,रोशन शर्मा मौजूद रहे।अनपरा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुये आईपीसी की धारा 504,507 के तहत मामले दर्ज कर कार्यवाही में जुटी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal