पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में चल रही महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक राइफल क्लब सभागार में की। समीक्षा के दौरान रूद्राक्ष सेन्टर में हो रहे कार्यों तथा अवशेष कार्यों के बारे में केन्द्रिय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की , उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह तक अवशेष कार्य पूर्ण करा लिया जाय । गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग पर जगह-जगह मलबा पडे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तत्काल इसको हटवा दिया जाय जिससे वहां आने-जाने वाले लोगो को परेशानी न हो तथा कार्य पूर्ण न होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय से ही पूर्ण हो अन्यथा संबंधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी। तकनीकी शिक्षा विभाग से संबंधित कार्य पूर्ण न होने पर कार्यदायी संस्था के अभियंता को नोटिस देने का निर्देश दिया । ग्रामीण पाईप पेयजल योजना के कार्य लक्ष्य के अनुसार समय से पूर्ण हो इसके लिए जल निगम के अधिकारियों को बचे हुए कार्यों को पूर्ण कराने को कहा । डाफी टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम तथा प्रदूषण को लेकर परियोजना निदेशक एन0एच0ए0आई0 से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था करें जिससे गाडियों के जाम से मुक्ति मिल सके तथा टोल पर ज्यादा देर तक इंतजार न करना पड़े। जनपद में पड़ने वाले समस्त हाइवे की सड़कों को ठीक कराते हुए इसकी सूचना भी एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों से तलब की । उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करें तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय।