सोनभद्र । मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ का भाषण शुरू
कार्यक्रम के शुभारम्भ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवत का सोनभद्र विन्ध्य क्षेत्र मे स्वागत किया धन्यवाद दिया

परियोजना को सोनभद्र को देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया
पानी से होने वाली बिमारी को गम्भीर बताया
पानी से कोई बिमारी न हो इसके लिए बगैर भेद भाव के हर घर को पानी दिया जायेगा
पानी से होने वाली बिमारी से आने वाली बिमारी से बचाया जायेगा
सोनभद्र मे प्राकृतिक सौंदर्य भरपुर है

मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सेखवत ने हेलीकाप्टर मे कहा की धंधारौल मे इतना मीठा जल है इतना मीठा जल अगर राजस्थान मे होता तो राजस्थान का कायाकल्प कर देता
यहाँ बाबा मोछंदर नाथ की तपोस्थली है
यहा पर हवाई पट्टी का विस्तार करने जा रही है
यहाँ पर रोजगार का सृजन करने जा रही है
सोनभद्र मे पर्यटन को बढाने का निर्णय सरकार ने लिया है
जनपद के सभी जनजाति को आगे बढाये जाने का निर्णय लिया गया है
सभी जनजाति को आवास व सभी सुविधा दिया जायेगा
72 वर्षो के बाद विंध्य क्षेत्र के 2995 गाँवो मे शुद्ध पेयजल योजना का लाभ मिलेगा
मुख्यमंत्री का उद्बोधन समाप्त
सांसद पकौड़ी कोल, अनुप्रिया पटेल, जल शाक्ति मंत्री विधायक भूपेश चौबे,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal