म्योरपुर/पंकज सिंह

आस्था का महा पर्व छठ पूजा के समापन के अवसर पर जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारियों ने म्योरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को अंग वस्त्र तथा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया आयोजन समिति के

अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने कहा कि इस महा पर्व को सम्पन्न कराने में पुलिस की महत्वपूर्व भूमिका थी बिना पुलिस के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन संभव नही था पिछले तीन दिनों से थाना प्रभारी छठ पूजा को लेकर स्वम् चक्रमण करते रहे जो भी कमियां थी इसके

निर्देश पर तुंरन्त उसे दुरुस्त कराया गया हमारी कमेटी पुलिस के इस सहयोग के लिये धन्यवाद देती है इस दौरान गांव के संभ्रांत लोगो को भी अंग वस्त्र तथा मोमेंटो दे सम्मानित किया गया इस मौके पर जय बजरंग सेवा समिति के मुख्य संरक्षक हरदीप सिंह, अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल,संरक्षक मान सिंह गोड़

कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल(भोलू जी)महा मंत्री प्रवीण कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सोनी,मंत्री इम्तियाज आलम,उपाध्यक्ष पंकज सिंह,मोनू जायसवाल,होरी लाल पासवान,सुरेश केशरी(अन्ना जी)डॉ. महेंद्र, सत्यपाल सिंह,मंत्री इम्तियाज आलम,अंकित शर्मा,महेश

जायसवाल, ,दीपक अग्रहरी,पुष्पेंद्र अग्रहरी,शिवम जायसवाल,शुभम,ब्यवस्था प्रमुख जायसवाल,महेश जायसवाल,मीडिया प्रमुख अमित रावत,मीडिया प्रभारी विकास अग्रहरी व संदीप सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal