(म्योरपुर/पंकज सिंह)
आस्था का महा पर्व छठ पर्व उगते सूर्य को जल चढ़ाने के साथ संपन्न हुआ जय बजरंग सेवा समिति के बैनर तले तीन दिन तक चलने वाले छठ पूजा शकुशल सम्पन्न हुआ आयोजन समिति ने भब्य देवी जागरण का
आयोजन किया था जिसमे पहुचे मुख्य अथिति दुद्धी विधायक हरि राम चेरो को अंग वस्त्र तथा मोमेंटो दे कमेटी ने समानित किया अपने संबोधन में श्री चेरो ने छठ पुजा कर रही व्रती महिलाओं का आशीर्वाद ले कहा कि एक छोटे से गांव में ऐसा आयोजन होना बहुत गौरव की बात है ऐसे आयोजन समय समय पर होना चाहिए
इस कार्यक्रम में युवा बड़-छड़ कर हिसा ले टीम भावना के साथ काम कर रहे है छठ घाट की साफ सफाई व सुन्दरी करण के लिये 20 से 25 लाख रुपये की धोषणा मंच से किया जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश जायसवाल ने अपने कमेटी की ओर से विधायक का
आभार प्रकट किया रात भर रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा सुबह होते ही तीन से छठ व्रत कर रही व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्घ दे परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया इस दौरान जय बजरंग सेवा समिति ने पूजा कर घर वापस जा रही व्रती
महिलाओं को कमेटी की ओर से साड़ी सृंगार का सामान भेंट कर उनका आर्शीवाद लिया इस दौरान जय बजरंग सेवा समिति के मुख्य संरक्षक हरदीप सिंह, अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल,संरक्षक मान सिंह गोड़,कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल(भोलू जी)
सहकोषाध्यक्ष राहुल जायसवाल,महा मंत्री प्रवीण कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सोनी,मंत्री इम्तियाज आलम,उपाध्यक्ष पंकज सिंह,मोनू जायसवाल,होरी लाल पासवान,सुरेश केशरी(अन्ना जी)डॉ. महेंद्र, सत्यपाल सिंह,मंत्री इम्तियाज आलम,अंकित शर्मा,महेश
जायसवाल, ,दीपक अग्रहरी,पुष्पेंद्र अग्रहरी,शिवम जायसवाल,शुभम,ब्यवस्था प्रमुख अमित जायसवाल,भूपेंद्र पासवान,मनीष,मीडिया प्रमुख अमित रावत,मीडिया प्रभारी विकास अग्रहरी व संदीप सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे