बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव का।
बभनी। थाना क्षेत्र के डुभा गांव में आटो पलटने से व्यक्ति की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलबरन पुत्र घरभरन उम्र 70 वर्ष ग्राम नार्मी छत्तीसगढ़ जो छत्तीसगढ़ से नधीरा नधीरा अपनी बहन के घर जा रहा था तभी अचानक आटो पलट गई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया जिसमें स्वास्थ्य चिकित्सक डॉ. दिशा गुप्ता ने बताया कि दिलबरन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal