वर्ती महिलाओं ने नंगे पांव दण्वत करते गांजे बाजे के साथ पहुची घाट पर दिया डूबते सूर्य को अर्द्ध

गुरमा सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र में जगह-जगह डाला छठ शुक्रवार के दिन शाम वर्ती महिलाएं मंगल गीत गाती हुई नंगे पाँव घाट पर गयी और अपने अपने वेदी के पास अपने दौरे को उतार कर महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्द्ध दिया ।
वही सलखन बाजार में आदर्श तालाब अध्यक्ष नसीमा बानों ने पूरी व्यवस्था के साथ मौके पर डटी रही। पर काफी लोगों की भीड़ भी देखने को मिलती हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है चोपन पुलिस के द्वारा वही पर आदर्श तालाब अवई मेंन रोड पर छठ पूजा होती हैं गुरमा घाघरा नदी, पनिकिनिया घाघर नदी, भठवा घाघर नदी, बेलकप पंचायत भवन के तालाब पर, करगरा मोड़, मारकुन्डी कोलान बस्ती, महुआंव कला बलुई बंधी पर छठ की पूजा मनाया जाता है।
इसी क्रम में गुरमा नगर पंचायत शीतला मंदिर घाट भैंसा सुर घाट, कसहवा घाघर नदी घाटों पर मंगल गीत गाते महिला पुरुष दोनों वर्ती नंगे पांव दण्वत जगह – जगह घाटों पर गांजे बाजे के साथ घाटों पर पहुंची वहीं नगर पंचायत विभाग समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई के साथ प़काश की ब्यवस्था की जगह जगह घाटों पर गुरमा पुलिस चौकी सुरक्षा में चक्रमण करते देखे गए।
मारकुन्डी में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखते हुए गुरमा चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार राय व्यवस्था कायम की वही पर मारकुन्डी प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता विकास पटेल अवधेश पाल दीप्ति पांडे मजनू शाह शमा कांत जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से चन्दन सिंह शुभम मनोज राजेश राकेश अंकीत कुमार अवधेश इत्यादि समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त मौके पर मुख्य रूप से चन्दन सिंह शुभम मनोज राजेश राकेश अंकीत कुमार अवधेश इत्यादि समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Translate »