संजय द्विवेदी/पंकज सिंह

सूबे में कानून ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहने के लिये पुलिस महानिदेशक ने लिस्ट किया जारी बताते चले कि सूबे के 336 दरोगा के कार्य को देखते हुए पुलिस महा निदेशक ने इंस्पेक्टर की उपाधि दी है आपको बता दे कि म्योरपुर थानाध्यक्ष रहे रमेश चंद्र

सहित,बीना चौकी इंचार्ज रहे अभिनव वर्मा,एसआई शशिकांत व जटा शंकर सहित सोनभद्र के चार एसआइ इंस्पेक्टर बन गए है।म्योरपुर थानाध्यक्ष रह चुके रमेशचंद्र के निरीक्षक बनने पर म्योरपुर कस्बे के लोग खुश है अपने कार्यकाल के दौरान रमेशचंद्र ने कानून व्यवस्था और पब्लिक से अच्छे व्यवहार के कारण चहेते बन गए थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal