
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा बेरियर के समीप हुई दुर्घटना।
बभनी।थाना क्षेत्र अंतर्गत नधिरा बेरियर के समीप रविवार को शाम लगभग 5 बजे एक सेंट्रो व जेन कार में आपसी जोरदार भिड़ंत हो गई।
जिसमे एक पत्रकार शेख जलालुदीन पुत्र अली शेख उम्र 58 वर्ष की गाड़ी से दोनों में आपसी भिड़ंत होने से तीन लोग घायल हो गए।
जिसमे गाड़ियों के आपस मे टकराने के बाद कार बुरी तरह छतिग्रस्त होकर झाड़ियो में जा गिरी।
रविवार को चार बजे रेनुकूट से बभनी की ओर जा रहे कार में छत्तीसगढ़ से अनपरा की ओर जा रहे कार में आपसी भिड़ंत हो गई।
जिसमे अनपरा निवासी सवार व्यक्ति दिलीप पाठक पुत्र योगेंद्र पाठक, उम्र 45 वर्ष, आनंद कुमार मिश्रा पुत्र लक्ष्मी कांत मिश्रा उम्र 48 वर्ष निवासी अनपरा सवार थे जिन्हें अनपरा जाना था
जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर ले गया जहाँ घायल लोगो का उपचार किया जा रहा था।
जहा म्योरपुर अस्पताल से शेख जलालुद्दीन व दिलीप पाठक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जिस दुर्घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना नही दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal