कचहरी परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा कोविड एक्ट का खुला उल्लंघन

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

अधिवक्ता की शिकायत पर जिला जज ने एसएसपी को तत्काल कार्यवाई हेतू निर्देश दिया

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। कचहरी में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी कोविड-19 मानकों का खुलेआम उल्लंघन करते देखे जाते है। दिवानी न्यायालय के अधिवक्ता शिव प्रकाश सिंह ने जनपद न्यायाधीश को कोविड-19 प्रसार के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों का पुलिस कर्मियों द्वारा न्यायालय परिसर व न्यायालय कक्ष में पालन कराये जाने के सम्बन्ध में पत्र लिखा है उन्होंने प्रमाण हेतू फोटो भी दिया है जिसमें पुलिसकर्मी खुलेआम बिना मास्क के देखे जा सकते है । उस सम्बन्ध में जिला जज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि उच्च न्यायालय कोविड-19 के मुद्दे पर अत्यन्त ही गंभीर एवं शिथिलता बरतने के आरोप में कई आईपीएस तथा आईएस अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से तलब कर चुकी है। इन परिस्थतियो में पुलिस कर्मियों को ऐसी शिथिलता तथा अवहेलना उचित नहीं है एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा जिला जज के आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

ऐसे पुलिस कर्मियों को चिन्ह्ति कर जिला जज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर आवश्यक कड़ी कार्रवाई करें करें ।

Translate »