समर जायसवाल-

(दुद्धी)सोनभद्र- सहकारिता विभाग की सबसे बड़ी संस्था दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड( डीसीएफ) के खजुरी स्थित धान क्रय केन्द्र पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने फीता काटकर धान खरीददारी की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों के हित में सहकारिता विभाग कार्य कर रही हैं ।कोई भी किसान क्रय केन्द्र पर आकर अपने धान की बिक्री कर सकते है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे सम्पर्क कर सकते है।इस अवसर पर एडीओ संतेश रॉय , बुन्देल चौबे, पंकज गोस्वामी, त्रिवेणी गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, सेल्समैन अरुण कुमार यादव उपस्थित रहे।।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal