बसपा पार्टी गरीबो की हितैसी बि.सागर
लिलासी/सोनभद्र(प्रदीप कुमार )

म्योरपुर ब्लॉक के मधुबन ग्राम सभा के बसपा कार्यालय पर रविवार को बसपा कार्यकर्ताओ ने बैठक कर 2022 के चुनाव की रणनिति बनाई गई,जिसमे बहन कुमारी मायावती के सरकार में हुई विकास कार्यो को बतलाया गया संबिधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में मिर्जापुर व इलाहाबाद के मुख्य सेक्टर प्रभारी अमरेंद्र बहादुर व मिर्जापुर मंडल के मंडल प्रभारी बी सागर ने बताया कि भाजपा सरकार गरीबो का शोषण कर रहा है

बिजली व्यवस्था खराब कर दिया है तथा धान गेहू की खरीदारी अच्छी प्रकार से नही हो पा रही है जिससे किसानों को अच्छा रकम नही मिल पा रहा है बसपा पार्टी के मण्डल प्रभारी बी.सागर ने कहा कि बसपा पार्टी गरीबो की हितैसी है इस बार जनता अपना आशीर्वाद बसपा पार्टि को देगी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनेगी इस दौरान बहन कुमारी मायावती का 5वीं बार मुख्यमंत्री बनने का संकल्प भी कार्यकर्ताओ ने लिया ,साथ मे पार्टी के बसपा के पूर्व जिला प्रभारी व ग्राम प्रधान मधुबन के बर्फी लाल नवनिर्वाचित सेक्टर अध्यक्ष नन्दू प्रसाद गौतम,कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुख्य सेक्टर प्रभारी रामविचार गौतम,राजू कुमार व अन्य सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal