पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्टवाराणसी।अपर मुख्य सचिव कृषि व जनपद के नोडल अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड की समीक्षा की। उन्होंने प्रतिदिन होने वाली जाॅच, कांटैक्ट ट्रेसिंग इत्यादि के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया । नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया गया प्राइवेट डाक्टरों के यहां जो भी सिम्टोमैटिक मरीज जा रहे हैं उनकी जाॅच अवश्य करायी जाय तथा इसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम पर अवश्य दी जाय, ताकि उनकी देख-रेख की जा सके। यदि कोई मरीज जाॅच नहीं कराता है तो इसकी सूचना संबंधित प्राइवेट डाक्टर द्वारा कन्ट्रोल रूम एवं प्रशासन को अवश्य दिया जाय। प्रत्येक मृतक की डेथ आडिट अवश्य करायी जाय, और यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश दिया । मरीजों के आक्सीजन की जाॅच रिपोर्ट में अवश्यक अंकित हो ताकि पता लगाया जा सके कि कब-कब कितना आक्सीजन लेवल रहा। उन्होंने कन्ट्रोल रूम से प्रतिदिन कोविड पाजिटिव मरीजों जो कि घर पर है उनकी जानकारी लेने का निर्देश दिया ।
बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।