
अनपरा/सोनभद्र दशहरा और ईद मिलादुन्नबी आपसी भाइचारा और प्रेम सदभाव का त्योहार है ये बात रेनुसागर चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद ने कहा।मोहम्मद अरशद ने अनपरा क्षेत्रवासियो से अपील करते हुये कहा के करोना को ध्यान मे रखते हुये कहा आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये आपसी प्रेम मुहब्बत से त्योवहार मनाये।ध्यान रहे करोना अभी गया नही है।जब तक वैक्सीन नही आ जाता है तब तक आप लोग सावधानी बरते साथ ही हाथो को बार बार साबुन से धोये।साबुन न रहने की दशा मे सेनेटाइजर का प्रयोग करे।आपकी सुरक्षा आपके ही हाथो मे है।इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिये आयुष मंत्रालय के बताये गये तरीके अपनाये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal