पुरुषोत्तम चतुर्वेदी
वाराणसी।वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं को आरती का टिकट लेने और दान करने के लिए काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा अब वो मंदिर में एमपॉश मशीन से भी टिकट कटा सकेंगे और दान करके टिकट ले सकेंगे। इस सेवा का शुभारंभ मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल, मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा, ज्वॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री श्री उमेश कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद सिंह और एचडीएफसी के रीजनल मैनेजर मनीष टंडन द्वारा मंगलवार की शाम किया गया। मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस सेवा के शुभारंभ होने से अब श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने के साथ ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उससे उनको काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा साथ ही श्रद्धालुओं को तत्काल टिकट भी प्राप्त हो जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि अक्सर श्रद्धालुओं के समक्ष ऐसी समस्या आती है कि वह दर्शन करने के पश्चात बाबा की आरती या दान करने का टिकट प्राप्त करना चाहते हैं ऐसी स्थिति में उनको मंदिर के काउंटर या हेल्प डेस्क पर जाना पड़ता है लेकिन एम पॉस मशीन की सुविधा होने से तत्काल टिकट काटकर श्रद्धालुओं को पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी। एचडीएफसी बैंक के रीजनल मैनेजर मनीष टंडन ने कहा कि बैंक लगातार मंदिर में सुविधाएं प्रदान करता रहेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal