
सोनभद्र।जिला सिंगरौली के निगाही स्टेडियम में चल रहे सिंगरौली क्रिकेट लीग में सीपीपी सोनभद्र क्रिकेट टीम फाइनल में पहुँच गयी है जिसमें निगाही, सिंगरौली, बैढ़न सहित कुल 4 टीमें प्रतिभाग कर रही है सभी टीमें आपस मे 6 मैच खेल रही हैं जिसमे 3 एकदिवसीय ( 30 ओवर ) व 3 टी-20 जिसमे से सोनभद्र ने अपने पाँचवें मैच में चौथी जीत आज बैढ़न पर की है जिसमें मैन ऑफ दी मैच ऋषभ सिंह रहे । ये लीग मैच 14 अक्टूबर से शुरू होकर फाइनल 24 अक्टूबर को खेला जायेगा । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी, युवा भारत के राष्ट्रीय खेल संयोजक व सोनभद्र क्रिकेट के कोच लव वर्मा ने बताया कि सोनभद्र के युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सोनभद्र क्रिकेट का मान बढ़ाया है । पहले मैच में सोनभद्र को सिंगरौली से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बाद शानदार वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में बैढ़न व तीसरे में निगाही को हराया जिसके दोनों मैच में मैन ऑफ दी मैच कार्तिकेय एवं चौथे मैच में सिंगरौली को हराया जिसके मैन ऑफ दी मैच आकाश राजपूत रहे । सोनभद्र का अंतिम लीग मैच 23 को निगाही से खेला जाएगा फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम निगाही, बैढ़न, सिंगरौली में जिसके अंक ज्यादा होंगे वो 24 अक्टूबर को सीपीपी सोनभद्र से फाइनल खेलेगी । क्रिकेट सोनभद्र की तरफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में कार्तिकेय, अक्षय, आकाश,ऋषभ, शुभम, कप्तान दिनेश पनिका, रवि चौधरी,गोविंदा,निखिल,सुनील,मयंक,आयुष सिंह,आनंद,शशांक, सचिन, आयुष आदि रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal