एक वर्ष से लड़की के पति व परिजनों के द्वारा किया जा रहा प्रताणित।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

लड़की के पति ने मारते-पीटते व घसीटते हुए दरवाजे पर छोड़कर हुआ फरार।

लड़की के माता-पिता ने तहरीर देते हुए प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।

मामला बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव का।

बभनी। थाना क्षेत्र के असनहर गांव में ग्राम प्रधान शबनम की पुत्री शाहिन की शादी पिछले वर्ष बिहार प्रांत में थाना चांद कैमूर गांव करौंधिया भकुआ जिले के अनवर हाशमी पुत्र अख्तर हाशमी से हुई थी जो प्रधान प्रतिनिधि सफिक ने बताया कि वह अपनी बेटी को अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर विदाई किया था परंतु लड़की के ससुराल से उसका पति ननद देवर व ससुर सभी लड़की को हमेशा

अनावश्यक गाली-गलौज कर मारते-पीटते रहते थे और दहेज की मांग करते रहते थे जिस मामले को लेकर परिवारिक पंचायत भी की जा चुकी है और परंतु फिर भी उसे प्रताणित करते रहे जिस बात को लेकर लिखित रुप से समझौता भी हो चुका था परंतु अपनी आप-बीती शाहिन अपने माता-पिता को भी नहीं बता सकती थी जिसके लिए लगातार मारते-पीटते रहे। शुक्रवार को उसका पति अनवर हाशमी बाईक से लेकर उसके दरवाजे पर मारते-पीटते हुए आया और गाली-गलौज करते हुए आया जिससे लड़की के चेहरे पर चोट के काफी निशान भी आए हैं लोगों ने कुछ पूछना चाहा तो फौरन वहां से भग गया जिस मामले की तहरीर लड़की की मां शबनम व पिता सफिक ने थाने में दिया परंतु पुलिस के द्वारा कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला थाने में मेडिकल कराने की बात कही गई पर मेडिकल कराया नहीं गया सफिक स्वयं जाकर लड़की का उपचार कराया इस मामले की जानकारी से अवगत पूर्व में भी करा दिया गया था और डायल 1090 को भी अवगत करा दिया गया था परंतु अबतक संबंधितों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है पिड़ीत लड़की के माता-पिता ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर संबंधितों पर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब उप निरीक्षक संजय पाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की तहरीर मिली है लेकिन मामला दूसरे राज्य का है।

Translate »