
अनपरा/सोनभद्र आज राज्य सभा सांसद राम शकल का अनपरा क्षेत्र मे आगमन हुआ इस मौके पर उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता के सी जैन के यहा हुआ। अध्यक्षता अनपरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ने किया। सोनभद्र और सिंगरौली जिला को मिलाकर केंद्र शासित राज्य बनाने को लेकर विचार विमर्श हुआ।राज्य सभा सांसद राम शकल ने कहा दोनो जनपदो को मिलाकर केंद्र शासित राज्य बनाने मे मुझसे जो भी यथा संभव प्रयास होगा मैं करूंगा।इस विषय को गंभीरता से मै सदन में रखूंगा साथ ही औडी मोड़ से लेकर शक्तिनगर तक बन रहे सड़क मे हो रहे देरी एवं गुणवत्ता के संबंध में जिलाधिकारी महोदय से वार्ता कर जल्द निर्माण पूरा कराने का कार्य किया जायेगा।इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता जगदीश बैसवार, बीजेपी वरिष्ठ नेता अजीत सिंह कंग,समाजसेवी आर जी खंडेलवाल,भारतीय मजदूर संघ एन के सिंह,बीजेपी नेता संजय तिवारी,बीजेपी नेता कृष्णा सिंह,प्रमोद शुक्ला मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal