हण्डिया में गला घोंटकर 6 वर्षीय बच्ची की हत्या
हण्डिया थाना क्षेत्र की बदला भेस्की गांव में अंदर सो रही 6 वर्षीय बच्ची कि गला घोट कर हत्या कर दी। सुबह सूचना पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक उसका मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाएगा। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।हण्डिया के बदलापुर भेस्की गांव निवासी कुमारी अंशिका 6 वर्ष पुत्री रत्नेश तिवारी दो भाइयों में अकेली थी।

रत्नेश रविवार को अपनी रिश्तेदारी चला गया था। उसकी पत्नी उषा देवी एक बेटे के साथ चारपाई पर रविवार की रात को अंदर सो गई और बेटी को तखत पर लिटा दिया था। वह सुबह उठकर अपने काम में लग गई और बच्चों पर नजर नहीं डाला।रत्नेश सोमवार की सुबह घर पहुंचा तो उसकी बेटी घर के अंदर तखत पर मृत मिली। उसकी मौत की जानकारी होते ही उसकी मां उषा देवी समेत परिवार के सदस्य परेशान हो गए। मामला संदिग्ध होने की वजह से घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। बताया जा रहा है कि उसके वोट पर चोट के निशान दिखाई दिए। पुलिस का कहना है कि जब तक पीएम रिपोर्ट नही आती तब तक मौत का स्पष्ट कारण नहीं मालूम हो पाएगा। फिरहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। मामला पूरी तरह से संदिग्ध है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal