डीएम ने मारकण्डेय महोदव मंदिर एवं महादेवघाट के विस्तारीकरण तथा संगम घाट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैथी स्थित मारकण्डेय महोदव मंदिर एवं महादेवघाट के विस्तारीकरण तथा संगम घाट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने घाट के विस्तारीणकरण कार्य में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया । सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा कराये जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया उन्होंने बताया गया निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा। अभियंता द्वारा बताया गया कि धनराशि की मांग के लिए पत्र शासन में प्रेषित किया जा चुका है धनराशि प्राप्त होते हुए कार्य को जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीढी के किनारे पर रेलिंग सुरक्षा के उदद्ेश्य से लगाया जायेगा । जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अब तक प्राप्त धनराशि के सापेक्ष हुए व्यय का उपभोग प्रमाण पत्र तत्काल भेज दिया जाय । संगम घाट के लिए अप्रोच मार्ग नहीं होने की शिकायत वहां मौजूद लोगों द्वारा कि गयी । मारण्डेय महादेव मंदिर के प्रबंध समिति तथा वहां मौजूद क्षेत्रीय नागरिकों के बीच विवाद पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा यह विवाद सुलझाया जायेगा तथा मंदिर के विकास के लिए क्षेत्रीय लोगों का सहयोग लिया जायेगा।
निरीक्षण के समय प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी सदर , अधिशासी अभियंता सिंचाई, पर्यटन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »