विद्युत आवेदन निरस्त कर भेजा तीन लाख का बिल,सुविधा शुल्क के विरोध में जेई का प्रतिशोध।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हनुमानगंज:-लगभग दो माह पूर्व नये विद्युत कनेक्शन के आवेदन को सुविधा शुल्क के अभाव निरस्त कर विभाग ने आवेदन कर्ता के पक्ष में लगभग तीन लाख रुपये का व्यावसायिक बिल भेज दिया है
कोटवा स्थित पावर हाउस के सामने बिना बिजली कनेक्शन के दिन रात चल रही समरसेबल बिजली चोरी की शिकायत समाधान दिवस में करने के बाद भी विभागीय अधिकारी बिजली चोरों पर मेहरबान बने हैं वहीं दूसरी ओर झूंसी थाना क्षेत्र के जिरातमतन उर्फ नरायनदास का पूरा गाँव में नया कनेक्शन लेने के लिए किये गये आनलाइन आवेदन को निरस्त कर विभाग ने आवेदनकर्ता के खिलाफ लगभग तीन लाख रुपये का बिल भेज दिया है जिरातमतन उर्फ नरायनदास का पूरा के चंदन ने एक मकान में विद्युत कनेक्शन के लिए विभाग के पोर्टल पर आन लाइन आवेदन किया,कनेक्शन के लिए जब जेई से मुलाकात की तो जेई इंद्रेश यादव ने अट्ठारह हजार रुपये सुविधा शुल्क की मांग की जिसे चंदन ने देने से इंकार कर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी सूचना पर विभाग के एक अधिकारी ने जेई इंद्रेश से जब इस पर बात की तो पैसे की बात को कबूला भी था,बौखलाहट में जेई इंद्रेश यादव ने चंदन के आवेदन को यह कह कर निरस्त कर दिया कर कनेक्शन के लिए विभाग के द्वारा निर्धारित दूरी से ज्यादा होने की बात कर इस कनेक्शन को निरस्त कर दिया उसके उपरांत जेई इंद्रेश यादव ने अपने अधिकारी के सामने चंदन को देख लेने तक की धमकी दी जिसके फल स्वरुप इंद्रेश यादव ने चंदन के खिलाफ दो लाख चौरानबे हजार का विद्युत बिल भेज दिया विद्युत विभाग की इस बदले की भावना से भेजे गए लाखों कि बिल एवं विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं को लाखों का चूना लग रहा है विभाग की कार्यप्रणाली से लोगों में तरह तरह की चर्चा आम है।

Translate »