करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)

भाजपा करमा मंडल की मासिक बैठक जे एस पी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र में की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल प्रभारी मा0 दयाशंकर पाण्डेय जी व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में की गई। सर्व प्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दिन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दिप प्रज्वलित कर बैठक को प्रारम्भ किया गया। बैठक का सँचालन मंडल के महामंत्री मनीष मिश्रा जी ने किया।बैठक में पूर्व में सेवा सप्ताह को सकुशल सम्पन्न होने पर चर्चा व आगामी मंडल प्रक्षिक्षण व ग्राम पंचायत,क्षेत्र

पंचायत,व जिला पंचायत के चुनाव के संबंध में चर्चा की गई ।इस अवसर पर भाजपा के करमा मंडल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।करमा मण्डल के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा मंडल प्रभारी मा0 दया शंकर पाण्डेय जी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश मिश्रा जी, डॉ. प्रसन्न पटेल प्रबंधनिदेशक जे. एस. पी. महाविद्यालय, ओमकार तिवारी, सुधीर सिंह, रबीन्द्र सिंह, अरबिंद श्रीवास्तव ,परमानन्द राय , मुकेश केशरी, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार,कैलाश, शीला भारतीय ,भगवती प्रसाद, ललन,मुन्नर मौर्य नथुनी पटेल,विजय सिंह ,बरुण त्रिपाठी, केशव त्रिपाठी, सतीश शुक्ला,व करमा मंडल के समस्त सेक्टर संयोजक और सेक्टर प्रभारी जी लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal