(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर मण्डल के ग्राम कुशमाहा ग्राम पंचायत के बुथ संख्या 42 पर दो अक्टूबर गाँधी व लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महा मंत्री जीत सिंह खरवार व म्योरपुर मण्डल के मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने माल्यार्पण कर नमन किया

सिंह खरवार ने कहा कि सत्य अहिंसा के मार्ग पर चल बापू में देश आजादी दिलाया था बापू के संकल्प शक्ति ही था कि अंग्रेजों को भारत छोड़ कर जाना पड़ा इस मौके पर बुथ अध्यक्ष सुनील रवानी,भारती सिंह गोड़, रासपहरी सेक्टर संयोजक मानरूप गोड़, उमाशंकर, राहुल रवानी इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal