म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मधुबन करचा टोला का मामला
(पंकज सिंह/प्रदीप कुमार)

म्योरपुर ब्लॉक के मधुबन ग्रामसभा के करचाटोला में विवाहित महिला ने फांसी लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर लिया,ग्राम प्रधान बर्फी लाल ने बताया कि गांव की ऊषा देवी पत्नी मनोज कुमार उम्र 20 वर्ष ने अपने घर बढ़ेर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली इसकी सूचना पाते ही मैंने दुद्धी थाने को दिया है,सूचना पाते ही पहुँची पुलिस एस आई. सी. डी.एन. द्विवेदी,ओमप्रकाश पांडेय कांस्टेबल प्रदीप त्रिवेदी

हरिशंकर यादव व अम्बरीश पाठक आदि ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है।मृतिका के पति मनोज कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी आठ माह की गर्भवती थी,पत्नी के इस कदम से पूरा परिवार सदमे में है,ग्राम प्रधान के अनुसार मृतिका की शादी भी उसी गांव में हुई है घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल है समाचार लिखे जाने तक नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या मृतक के परिजनों को पहुच ढांढस बांध रहे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal