Kovind 19 जांच के बाद किया गया जेल रवाना
म्योरपुर(पंकज सिंह)-9956353560

म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में शनिवार को अलसुबह ससुर की फार से हत्या करने की आरोपित बहु को पुलिस ने रविवार को जेल रवाना कर दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश मौर्य ने बताया उक्त गांव निवासी प्रसिद्धन को उसी की बहु फुलबसिया पत्नी रामचन्द्र द्वारा फार से गर्दन पर वार कर घायल कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी उक्त महिला को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर उसका चिकित्सीय परीक्षण तथा कोविड 19 जांच कराने के बाद धारा 302 आईपीसी के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया जहाँ से उसे जेल रवाना कर दिया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal