पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। संकटमोचन मंदिर का पट आज से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। करीब छह माह के बाद आज असंख्य भक्तों ने संकटमोचन दरबार में हाज़री लगाई। विशेष श्रृंगार आरती के बाद संकटमोचन दरबार को आज खोला गया। इस दौरान मंदिर परिसर में असंख्य भक्तों की भीड़ दिखी तो वहीं पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से गूंज उठा।बता दें कि 183 दिनों के बाद आज एकबार फिर संकटमोचन का दरबार भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। कोरोना महामारी के चलते 20 मार्च को मंदिर को बंद कर दिया गया था। मंदिर के महंत प्रोफ़ेसर विश्वंभरनाथ मिश्रा ने मंदिर खुलने को लेकर शनिवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद से मंदिर आस पास के दुकानदारों और श्रद्धालुओं में ख़ुशी लहर दौड़ गयी थी।वहीं शनिवार की रात खुद डीएम कौशल राज शर्मा ने संकटमोचन मंदिर परिसर में जाकर मंदिर खोलने को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद बाबा का दर्शन भी किये। उस दौरान डीएम के साथ उनके बेटे भी मौजूद रहे। ऐसे तो रोजाना ही भक्तों का रेला मंदिर में लगता है लेकिन मंगलवार और शनिवार को काफी संख्या में श्रदालु मत्था टेकने के लिए बाबा के दरबार में आते हैं। इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सभी जरूरी बातों और मानकों को लेकर अपनी पूरी तैयारी के साथ आज से मंदिर का पट सभी के लिए खोल दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal