सोनभद्र। डवलपमेंट आल्टरनेटिव्स संस्था के द्वारा वाडी परियोजना के अंतर्गत जिला सोनभद्र के चोपन ब्लाक के वाडी एरिया के फिल्ड आफीस परासपानी कार्यालय पे ग्रुप प्लस फेडरेशन का ट्रेनिंग कार्यक्रम करवाया गया।

जिसमें उत्पादक समूह व महिला समूह के 52 पदाधिकारियों का छमता वृद्धि प्रशिक्षण ट्रेनरो के द्वारा करवाया गया।
डवलपमेंट आल्टरनेटिव संस्था के एम त्रिपाठी, पंकज सिंह, अरविन्द कुमार तिवारी व अजय कुमार उपस्थित रहे। सभी ने अपने अपने तरीके से किसानों के आजीविका को बढाने के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal