गुरमा,सोनभद्र(मोहन गुप्ता)

चोपन थाना क्षेत्र के रुदौली के एक टोले के जंगल मे शुक्रवार की सायं मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने अपने ससुराल से एक किलोमीटर दूरी पर जंगल में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि संजय गौड(25)पुत्र लक्ष्मन निवासी चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के कूकूर बंधी का रहने वाला था जो मंगलवार के दिन से घर से अचानक गायब गायब हो गया।गुरूवार के दिन अपने ससुराल पहुंच गया दुसरे दिन शुक्रवार की साँय ससुराल से एक किलो दूरी पर

ददर खुरवा टोला के टक्कना पानी के जंगल मे तेंदू पेड से लूंगी के सहारे उसका शव लटकता मिला। ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने से हडकंप मचा गया।और ससुराल के लोग भी पहुंच गये उसके बाद शव की शिनाख्त हुई सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अन्त परिक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेजा भेज दिये।इस संमध मे प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी का कहना है कि मृत युवक का मानसिक रूप से अस्वस्थ था इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चूका।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal