प्रयागराज-लवकुश शर्मा
सरायममरेज। प्रयागराज।उतरांव थाना क्षेत्र के मोतिहां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। लाखों रुपए आने के बाद भी बदहाल हैं। सैदाबाद ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय मोतिहां घांस-फूस से पटा हैं। जिम्मेदार लोगों के द्वारा सिर्फ बाउंड्री वॉल बना कर छोड़ दिया गया है। जबकि थोड़ी सी बरसात होने पर विधालय तालाब का रुप धारण कर लेता है।

जिसमें बच्चों के डूबने का खतरा बना है।वहीं जलजमाव से बाउंड्री वॉल भी गिर कर हादसे का दावत दे रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बाउंड्री वॉल बनने के लिए आया लाखों रुपए बंदरबांट कर लिए जाने से विधालय अपने हाल पर आंसू बहा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal