मुसहरों के आवास निर्माण में प्रधान पर लगा धांधली का आरोप
प्रयागराज।उतरांव थाना क्षेत्र के मोतिहां गांव में मुसहरों के आवास निर्माण में प्रधान पर धांधली का आरोप लगाया गया हैं। सैदाबाद ब्लाक के मोतिहां गांव में आधा दर्जन से अधिक मुसहर जाति के लोगों को प्रधान मंत्री आवास बना है।जो अपनी हालत पर आंसू बहा रहा हैं।

आवास में खिड़की दरवाजे जहां नहीं लगे हैं वहीं आवास प्लास्टर विहीन है। यही भर नही सभी आवास अधूरे और बरसात होने पर छत से पानी टपक रहा है।झलरी,गुगई, गुड्डी,सोम्वारी, फूल चंद्र आदि मुसहर ने प्रधान पर पैसे गमन का आरोप लगाया है। बताया गया कि बैंक से पैसे निकाल कर लें लिया गया। जिससे उनका आवास अधूरा है।वहीं प्रधान बब्बू यादव ने बताया कि चुनाव नजदीक है कुछ लोग निराधार आरोप लगा कर चुनावी रोटी सेंकना चाहतें हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal