मोदी के स्वच्छता अभियान से देश में थमा संक्रामक बीमारी

सोनभद्र।मोदी के स्वच्छता ने देश में थामा संक्रामक बीमारी
-मोदी के जन्मदिन के साप्ताहिक अभियान में माँ शारदा मंदिर पर सफाई अभियान

ओबरा (सतीश चौबे)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम में शुक्रवार की सुबह
सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चला। माँ शारदा मंदिर के निकट भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के निर्देश पर
जिलामंत्री व स्वच्छता प्रभारी कन्हैयालाल जायसवाल, मंडल अध्यक्ष सतीश पांडेय, स्वच्छता के दायित्व पर महामंत्री राहुल भारती, धुरंधर शर्मा आदि ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान पूरा किया।

जिलामंत्री ने कहा कि सफाई नियमित अभियान है। हमें सबसे पहले घर और आस-पास की सफाई के लिए सदैव तत्पर रहना है। स्वच्छता से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। मोदी जी की दूरदृष्टि ने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को काबू में कर रखा है। वे बखूबी जानते हैं कि गन्दगी ही विभिन्न बीमारियों की जड़ है, जिसे स्वच्छता से निजात पाई जा सकती है। घर घर शौचालय देकर खुले में शौच मुक्त भारत अभियान को लगभग पूरा कर दिया है। मोदी जी के स्वच्छता अभियान ने देश में हर वर्ष संक्रामक बीमारियों से हो रही हजारों मौत की गति को थाम लिया है। विश्व को नित नए सबक देने में समर्थ मोदी समस्याओं के जड़ पर वार कर निदान का सर्वाधिक उचित पहल करते हैं। मोदी के पद चिह्नों पर चल रही योगी जी की सरकार ने प्रदेश में स्वच्छता के नए प्रतिमान स्थापित किये हैं। विश्व का सबसे बड़ा भाजपा परिवार निरन्तर सामाजिक कार्यों को जीवन शैली उतार रखा है। स्वच्छता में ओम प्रकाश यादव, शिशिर शर्मा, गुलाम अली, विनय पटेल आदि शामिल रहे। बता दें कि सभी ने प्लाष्टिक मुक्त अभियान को पूर्ण करने के लिए शपथ भी ली।

Translate »