सोनभद्र।भारी मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन कुल 400 ग्राम कीमती रू0 40,00,000 की बरामदगी व 01 नफर
अभियुक्त गिरफ्तारी।
विगत कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद में अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध शाखा के स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल संजय वर्मा के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक घोरावल बृजेश सिंह की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया। इसी क्रम में 16 सितंबर 2020 को 13:50 बजे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना घोरावल पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि घोरावल मीरजापुर मार्ग पर धुरकरी बार्डर के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन लेकर मीरजापुर जाने के फिराक में हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम श्री प्रदीप सिंह, एसओजी प्रभारी श्री अमित त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सरोजमा सिंह व प्रभारी निरी0 घोरावल बृजेश सिंह के नेतृत्व में घोरावल, मीरजापुर मार्ग पर धुरकरी बार्डर के पास पुलिया से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति के निशानदेही पर उसके बैग से गुलाबी रंग की पन्नी में 400 ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ बरामद हुआ। इस मामले में सौरभ कुमार सिंह पुत्र सतेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम पचोधर थाना तरैया जनपद सारंग छपरा बिहार को गिरफ्तार किया गया।जिनके पास से नाजायज हेरोइन 400 ग्राम। जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 40,00,000 रूपये है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal