संकल्प सिद्धिदिवस आज,होगा शंत्रुजय स्त्रोत पाठ, हवन 70 किग्रा लड्डू काट कर मनाया जायेगा पीएम का जन्मदिन

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी । गत लोकसभा चुनाव के दौरान एक संकल्प लिया गया था कि काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यदि केन्द्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार का गठन होता है, तो मेरे द्वारा श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज की सेवा में सवा किलो का स्वर्ण मुकुट अर्पित किया जायेगा। और जनता जनार्दन के अपार स्नेह के चलते यह संकल्प पूर्ण हुआ। तत्पश्चात स्वर्ण मुकुट को काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्पर्श कराकर उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर गत वर्ष 16 सितम्बर को श्री हनुमत प्रभु के चरणों में अर्पित किया गया। इसी के साथ ही संकल्प स्थल पत्रकारपुरम कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति 17 सितम्बर को विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ था। उक्त दिवस को प्रतिवर्ष यादगार के रूप में मनाने के दृष्टिगत इस वर्ष भी 16 सितम्बर को काशी संकल्प सिद्धि दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। पत्रकारपुरम स्थित कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मीडिया रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अरविन्द सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा, अखण्ड रामायण पाठ और विशाल भण्डारे का आयोजन होना निश्चित था, किन्तु कोविड-19 के संकट को देखते हुए कार्यक्रम को संक्षिप्त रखा गया है। उन्होने कहा कि आज जब भारत सहित पूरी दुनियां कोविड महामारी से लड़ रही है, तो पड़ोसी चीन लद्दाख में सीमा पर लगातार भड़काने वाली कार्यवाही कर रहा है। इस कारण भारत और चीन के बीच युद्ध की स्थिति बनती जा रही है। इसके मद्देनजर भारतीय सैनिकों को बल और देश के प्रधानमंत्री को आत्मिक बल प्रदान करने, शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने तथा राष्ट्र निर्माण में आ रही समस्त बाधाओं को दूर करने के लिये आचार्य श्री श्रीधर पाण्डेय के मार्गदर्शन में काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा श्री हनुमत शत्रुंजय स्त्रोत का अखण्ड पाठ-हवन पत्रकारपुरम स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में प्रधानमंत्री जी के 70वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर 16 सितम्बर को आयोजित होगा। इस अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज की सेवा में 70 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया जायेगा। इस दिन श्री संकट मोचन मन्दिर का भव्य श्रिंगार व पूजन मन्दिर के पुजारी द्वारा किया जायेगा। जबकि दूसरे दिन पत्रकारपुरम स्थित हनुमान मन्दिर में श्री हरि कीर्तन का समापन, सुन्दर काण्ड का पाठ, हवन पूजन के पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे 70 किलो लड्डू को प्रसाद के रूप में वितरित किया जायेगा।

Translate »