खाद लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़

*एक सप्ताह बाद भी कोन व रामगढ़ लैम्प्स से नही वितरण हुआ खाद
*खाद नही मिलने से धान की फसल हो रही नुकसान
कोन/सोनभद्र-स्थानीय बाजार में खाद आते ही किसान खाद लेने के लिए खड़े हो गए बता दे कि लगभग एक सप्ताह पूर्व कोन व रामगढ़ लैम्प्स में 220 बोरी खाद आया था लेकिन किसानों की संख्या ज्यादा होने से पुलिस व नेता खाद वितरण कराने में हाथ खड़े कर लिया जिससे जो खाद आया भी वह किसानों के खेत तक नही पहुच सका यही नही जिन किसानों ने सहकारी बैंक से कर्ज लिया है और खाद के लिए चेक भी दे दिया है उनको दोहरी मार झेलनी पड़ रही है एक तो खाद का चेक से भुकतान कर चुके है उसका ब्याज लैम्प्स में शुरू हो चुका है वही खाद नहीं मिलने से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है जिससे किसानों के सामने बैंक से डिफाल्टर व घर मे अनाज नही आने से भुखमरी के कगार पर पहुच जायेगे वही कोन बाजार में एक निजी दुकान में खाद की ट्रक आया है वहाँ भी भीड़ की संख्या बोरी से ज्यादा हो गयी जिससे दुकानदार भी असमंजस में पड़ गया कि यह खाद कैसे वितरण हो मामला चाहे जो भी हो गोदाम में खाद रहते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है यह समझ से परे है किसानों ने तत्काल खाद वितरण की मांग की है

Translate »