सोनभद्र।आज दिनांक 13 सितंबर 2020 दिन रविवार को दंडईत बाबा मंदिर परिसर मे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर को लेकर एक अति आवश्यक बैठक नगर मुख्य योग शिक्षक ओम प्रकाश जी अध्यक्षता में रखी गई , जिसमें सभी ने 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण जो 20 सितंबर 2020 दिन रविवार से मारवाड़ी धर्मशाला रावर्टसगंज सोनभद्र में होना है उसको सकुशल संपन्न कराने तथा अधिक से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति हेतु अपने- अपने विचार रखें।

जिसमें निष्कर्ष निकला कि सभी योग शिक्षक योग कक्षा को ध्यान मे रखते हुए ,अपने कार्य को करते हुए प्रतिदिन नए लोगों से मिले तथा उनसे योग शिविर के बारे में चर्चा करें तथा उनसे आग्रह करें कि आप स्वयं योग शिविर में प्रतिभाग करें तथाअपने बच्चों एवं बच्चियों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें, योग शिविर संचालक मोहर देव जी ,गोपाल दास जी तथा दीपक जी अपने स्तर से नए लोगों से मिलकर शिविर को सकुशल संपन्न कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं पतंजलि परिवार के सभी संगठन अपने स्तर से भी प्रयास कर रहा है ,आज के बैठक में प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक श्री सुरेंद्र नाथ जी,युुवा भारत के जिला प्रभारी श्री आशीष जी ,भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री श्री सुनील कुमार जी, युवा भारत के जिला महामंत्री संकट मोचन जी सहित योग साधकों में शेषमणि जी ,अजय कुमार जी, सुबोध जी,चंद्र बहादुर जी महेंद्र जी ,तेज नारायण जी, अमरेश जी, विनोद जी ,धनंजय जी, जनार्दन जी, सतनाम जी, रमाशंकर जी, रूपनारायण जी सनी जी समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal