चोपन सोनभद्र ।जूगैल थाना अंतर्गत कुडारी गाँव के समीप सोन नदी में नहाते समय चार किशोरों की डूबने की खबर । समाचार लिखे जाने तक किसी का शव बरामद नहीँ हुआ था । सभी बच्चे पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के थे । सोनभद्र की सीमा से सटे होने से सभी कोचिंग करने सोनभद्र आते थे । उनके साथ गए अन्य बच्चों ने भाग कर लोगों को इसकी जानकारी दी । मौके पर पुलिस बल व ग्रामीणों ने पहुंचकर डूबने वालों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के लमसरई गांव के अमित पुत्र राजेश उम्र 16 वर्ष ,आनंद पुत्र लाल पति उम्र 14 वर्ष, रोहित पुत्र लाल बहादुर उम्र 14 वर्ष, सभी निवासी व राहुल पुत्र कुंजीलाल उम्र 16 वर्ष निवासी रमडीहा मध्यप्रदेश अपने दोस्तों के साथ कोचिंग पढ़ने के बाद नहाने के लिए कुडारी स्थित सोन नदी पर पहुंचे। नहाने के दौरान ही उक्त चारों बच्चे नदी में डूबने लगे । उनके साथ गए बच्चे डर कर मौके से भाग गए और जाकर इसकी सूचना घरवालों को दी । सूचना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्राम वासी वहां पहुंचकर नदी में डूबे हुए बच्चों के तलाश में लग गए। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस भी बड़ी संख्या में मछुआरों की मदद लेकर खोजबीन में लगी हुयी है, समाचार लिखे जाने तक किसी का शव नहीं प्राप्त हो सका था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal