
संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज सदर ब्लाक के सहिजन खुर्द गांव के रामनवमी लेखपाल के पुत्र विजेन्द्र ने पीसीएस परीक्षा पास करके गांव, शहर परिजनों का नाम रोशन कर एसडीएम पद के लिये चयनित हुआ है ।पीसीएस परीक्षा का परिणाम आते ही तथा विजेन्द्र के उत्तीण होते ही पुरे परिवार मे खुशीया। दौड़ गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज सदर ब्लाक स्थित सहिजन खुर्द निवासी विजेन्द्र के पिता रामनवमी लेखपाल के पद पर कार्यरत रहे जो अभी हाल ही में रिटायर हुए हैं। जबकि माता सिताबी देवी घरेलू महिला हैं। विजेन्द्र गरीब परिवार से है।32
वर्षीय विजेन्द्र ने बताया कि पीसीएस परीक्षा में कड़ी मेहनत के बाद निकालने मे सफलता मिली
विजेन्द्र का कहना है कि भले ही वह पीसीएस अधिकारी चुनकर एसडीएम बन गए है लेकिन उसका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनने का है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal