सरकारी सेवारत जिलाधिकारी कार्यालय अर्दली द्वारा प्रधानमंत्री आवास लिए जाने की पड़ताल में अचानक दुद्धी पहुचे डी एम

समर जायसवाल-

सूडा के तहत अर्धनिर्मित मकानों का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वयं जिला अधिकारी सोनभद्र मचा हड़कंप

दुद्धी जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से सूडा के द्वारा अर्ध निर्मित मकानों का बिना प्रोटोकॉल के अचानक वार्ड नंबर 2 हरिजन मोहाल में मकान निर्माण कार्य मरम्मत के लिए जारी धन का जमीनी पड़ताल स्वयं जिलाधिकारी महोदय एसराज लिंगम जब पहुंचे तो हड़कंप की स्थिति मच गई , ना प्रशासनिक अमले को इस बारे में कोई जानकारी था और ना ही मीडिया को भी इसकी भनक लग सकी । सूत्रों की माने तो जिला अधिकारी सोनभद्र अपने सरकारी सेवारत अर्दली संजय कुमार पुत्र शंभू नाथ निवासी दुद्धी सोनभद्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास लिए जाने की पड़ताल करने पहुंचे थे , साथ ही राहुल कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश निवासी वार्ड नंबर 2 दुद्धी सोनभद्र जिसके परिवार में भी सरकारी सेवारत लोग हैं द्वारा प्रधानमंत्री आवास लिए जाने की जानकारी की जमीनी हकीकत स्वयं जानने अचानक पहुंच गए । कुछ भी हो वास्तविक रूप में ज्ञात नहीं हो सका कि आने का उद्देश्य क्या था परंतु अचानक आगमन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा , बहुत लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ गई ।

Translate »