नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हनुमानगंज-नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शोध केंद्र परिसर में शिक्षक दिवस पर “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के पूरा शिक्षक जो अब अन्यत्र विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में चयनित हो कर अध्यापन कार्य में संलग्न हैं, को आमंत्रित कर शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्य एवं योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया।

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस सम्मान समारोह में कुलपति प्रोफेसर राम मोहन पाठक ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है। एक शिक्षक को सदैव अपना लक्ष्य ऊंचा रखना चाहिए। प्रति कुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यापन एक पुनीत कार्य है।

शिक्षक नव निर्माता होता है। उन्होंने समारोह में आमंत्रित शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।शिक्षक सम्मान समारोह में गोरखपुर विश्वविद्यालय के डॉ० वेद प्रकाश राय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ० संतोष सिंह एवं डॉ० ज्योति मिश्रा, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की डॉ० ज्योति जायसवाल, सीएमपी डिग्री कॉलेज के डॉक्टर अजय तिवारी, डॉक्टर बुद्धि सागर गुप्ता एवं डॉ० विजय लक्ष्मी सक्सेना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज के डॉ० अभिमन्यु सिंह, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के डॉ० अविनाश पाण्डेय को पुष्पगुच्छ अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आमंत्रित और सम्मानित शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किये, उन्होंने बताया कि हम अपने ही विश्वविद्यालय में सम्मान पाकर आह्लादित हैं। इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ० आशीष शिवम, डॉ० देव नारायण पाठक, डॉ० प्रमोद मिश्रा, डॉ० ममता मिश्रा, डॉ० हिमांशु शेखर सिंह, डॉ० आलोक त्रिपाठी, भूप नारायण ने मुख्य रूप से सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ० रमेश चंद्र मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० प्रबुद्ध मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Translate »